Saturday, April 19, 2014

Congress divides and rules

गम्भीरता से सोचें

कहें 'क्रान्त' इस मुल्क में, क्या-क्या हुआ अजीब!
पहले बाँटा 'हिन्द' को, फिर उसकी तहजीब!!

कहें 'क्रान्त' इससे हुआ, बहुत बड़ा बदलाव!
भाई-भाई में हुआ, नफ़रत का फैलाव!!

कहें 'क्रान्त' सच की जगह, झूठ सौ दफ़े बोल!
हिन्दू-मुस्लिम-सिक्ख के, बीच दिया विष घोल!!

कहें 'क्रान्त' इस मुल्क में, काँग्रेस का राज!
अब ऐसा है जिस तरह, मर्ज़ 'कोढ़' में 'खाज'!!

कहें 'क्रान्त' इस मर्ज़ का, है एक ही इलाज!
काँग्रेस जाये,गया, ज्यों अंग्रेजी-राज'!!

कहें 'क्रान्त' इस बार हैं, कुछ ऐसे आसार!
नेता मिला नरेन्द्र -सा , पहली-पहली बार!!

कहें 'क्रान्त' यदि आ गयी, मोदी की सरकार!
आम आदमी देखना, उसे करेगा प्यार!!
 

No comments: